लखनऊः होमगार्ड्स विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री अनिल राजभर ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी से समय लेकर उनके आवास पर एक समारोह आयोजित कराते हुये नवनिर्मित कार्यालय भवनांे का लोकार्पण, दिवंगत होमगार्ड्स के आश्रितों को प्रमाण पत्र एवं लाभार्थियों को कल्याण कोष से तीन-तीन लाख रूपये की आर्थिक सहायता का वितरण कराया जायेगा।
श्री राजभर आज यहां होमगार्ड्स मुख्यालय स्थित होमगार्ड्स आफिसर्स मेस में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अपर मुख्य सचिव श्री कुमार कमलेष को इस संबंध में प्रस्ताव भेजने के निर्देष दिये हैं। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों निर्देष दिये कि बीमा कंपनी के अधिकारियों से मिलकर लम्बित बीमा प्रकरणों का निस्तारण यथाषीघ्र करा लिया जाये।
बैठक में कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स डा0 सूर्य कुमार ने प्रत्येक मण्डलीय प्रषिक्षण केन्द्र पर होमगार्ड्स प्रषिक्षणार्थियों हेतु 100-100 तख्त एवं षौचालय की व्यवस्था किये जाने हेतु राज्यमंत्री होमगार्ड्स से अनुरोध किया है। इसके अतिरिक्त यह भी अपेक्षा की है कि जहां विभागीय कार्यालय भवन निर्माणाधीन हैं उनमें संबंधित निर्माण इकाईयों को आर0ओ0 एवं सोलर लाइट की व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देष दिये जायंे।
बैठक के दौरान होमगार्ड्स विभाग के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता, वर्दी अनुरक्षण भत्ता दिया जाना, होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को सेवानिवृत्ति के समय एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रस्ताव, ड्यूटी के दौरान दिवंगत होने वाले होमगार्ड्स को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिया जाना, लम्बित बीमा प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही, होमगार्ड्स जवानों के ड्यूटी स्थल परिवर्तन, ब्लाक व थानों में होमगार्ड्स के बैठने हेतु अलग कक्ष की व्यवस्था, अभी तक जिस जनपद में कार्यालय भवन बनाये जाने हेतु जमीन आवंटित नहीं वहां पर जमीन के आवंटन कराये जाने, आगामी कुम्भ मेला के अवसर पर जवानों को 100 रू0 विषेष भोजन भत्ता दिये जाने, प्रत्येक मण्डलीय प्रषिक्षण केन्द्रों पर 100-100 तख्त व चारपाई, सोलर लाइट, षुद्ध पेयजल हेतु आर0ओ0 एवं षौचालय की व्यवस्था कराये जाने, फील्ड स्तर पर डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल एवं मण्डलीय कमाण्डेन्ट के कार्य वितरण, अधिकारियों की ए0सी0पी0 लगाये जाने, बी0ओ0/वैतनिक प्लाटून कमाण्डर की भर्ती, वैतनिक निरीक्षक से कमाण्डेन्ट पद पर प्रोन्नति एवं नये कमाण्डेन्ट की भर्ती के लिये प्रस्ताव भेजने पर चर्चा की गयी।
बैठक में संयुक्त सचिव श्री सत्येन्द्र, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स मुख्यालय श्री एस0के0 सिंह, वित्त नियंत्रक, होमगार्ड्स मुख्यालय श्री विजय कुमार सिंह के अतिरिक्त अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।