नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने एक लाइव फेसबुक क्यू एंड ए (प्रश्नोत्तर) में भाग लिया। कर्नल राठौर ने देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। संपर्क बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मंत्री महोदय ने नागरिकों से अपील की कि वे Mygov.in और नमो एप्प पर नियमित आधार पर सरकार के साथ वार्तालाप कर सकते हैं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात के लिए प्रश्न और विषय भेज सकते हैं। उन्होंने लोगों से सभी मंत्रियों के सोशल मीडिया पेजों पर संपर्क बनाए रखने की भी अपील की।
विकास और संचार पर सरकार की परिकल्पना को नागरिकों के साथ बाटते हुए, कर्नल राठौर ने दोहराया कि श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के अंतर्गत वर्तमान सरकार प्रत्येक संभव माध्मय से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचने, सरकारी नीतियों और योजनाओं की जानकारी से उन्हें सशक्त बनाने और इन योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरकार तक इसकी प्रतिक्रिया पहुंचाने के प्रति वचनबद्ध है।
रात्रि 9.30 बजे प्रारंभ हुए एक घंटे के वार्तालाप सत्र के दौरान कर्नल राठौर ने सूचना और प्रसारण, मीडिया, संचार, संकट, सार्वजनिक नीति, रक्षा तैयारियां, सीमा-सुरक्षा, साइबर खतरों, ओलंपिक, कौशल विकास और रोजगार सृजन के विभिन्न पक्षों पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। मंत्री महोदय ने इस लाइव वार्तालाप के दौरान विभिन्न विषयों पर लोगों के बहुत से सुझाव भी प्राप्त किए।
सत्र के अंत में, मंत्री महोदय ने फेसबुक वीडियो पर लाइव उपस्थिति के माध्यम से अपने साथ वार्तालाप करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह लोगों से जुडने और उन तक पहुंचने का एक महत्वपूर्ण और रोचक माध्यम है। कर्नल राठौर ने कहा कि वह इस प्रकार के लाइव वार्तालाप के लिए सोशल मीडिया मंचों का उपयोग करने की अन्य मंत्रियों से भी अपील करेंगे।
अपने प्रथम फेसबुक क्यू एंड ए में मंत्री महोदय ने एक घंटे के इस सत्र के दौरान पूछे गए कुल 1453 प्रश्नों में से 65 प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी और हिन्दी में दिए। कर्नल राठौर के फेसबुक पर लाइव वीडियो को 12 हजार से ज्यादा सुझाव मिले और इस अवधि के दौरान करीब 6 हजार लोगों ने उन्हें लाइक किया।
इस क्यू एंड ए कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय के न्यू मीडिया सेल की सोशल मीडिया टीम और फेसबुक के द्वारा किया गया था। इस समूचे क्यू एंड ए कार्यक्रम को देखने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जा सकते हैं : https://www.facebook.com/Rathore/posts/1783832128506184