नई दिल्ली: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रीश्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज उपराष्ट्रपतिश्री एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और जल सुरक्षा प्राप्त करने के लिए उनके मंत्रालय द्वारा किए गए उपायों पर रिपोर्ट की एक प्रति प्रस्तुत की।
श्री शेखावत ने उपराष्ट्रपति को मंत्रालय की पाइप जलापूर्ति समेत विभिन्न पहलों की प्रगति के बारे मेंजानकारी दी।
मंत्री ने उपराष्ट्रपति को आश्वासन दिया कि केंद्र पूरे देश के गांवों में चालू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकारों को सहयोग कर रहा है।
जल शक्ति मंत्रालय,ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के लिए हिमालयी और पूर्वोत्तर राज्यों को 90 प्रतिशत तथा अन्य राज्यों को 50 प्रतिशत धन उपलब्ध करा रहा है।
ग्रामीण परिवारों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए मंत्रालय ने नियमित बजट आवंटन के अलावा ग्रामीण निकायों द्वारा 15 वें वित्त आयोग के अनुदान का उपयोग करने की योजना बनाई है।
उपराष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के उदयगिरी विधानसभा क्षेत्र के सभी घरों में पीने का पानी उपलब्ध कराने के बारे में मंत्री से पूछताछ की।मंत्री ने कहाकि नीति के अनुसार केंद्र सरकार,राज्य सरकार द्वारा संबंधित प्रस्ताव देने के बाद आवश्यक धन उपलब्ध कराती है।