देहरादून: प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में आगामी 28 मई को विश्व मैन्सुरेशन-हाईजिन-डे के सम्बध में बैठक की।
उन्होंने बताया कि 28 मई को विश्व मैन्सुरेशन हाईजिन-डे अवसर पर देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी, मुख्यमंत्री एंव क्षेत्रीय विधायक भी प्रतिभाग करेगें। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक किशोरियों एवं महिलाओं विशेष कर गरीब महिलाओं को मैन्सुरेशन के दौरान साफ सफाई एवं सैनेटरी पैड को उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में लगभग 10 हजार किशोरिया एवं महिलाओं को सैनेटरी नेपकिन एवं एक छाता का वितरण किया जायेगा। किशोरिया एवं महिलाओं को सैनटरी नेपकिन आॅगनवाड़ी केन्द्रों में भी मिलेगा। कहा गया सैनेटरी नेपकिन, मैन्सुरेशन शर्म का विषय नहीं है,बल्कि जागरूकता का विषय है।