लखनऊ: प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार, श्रीमती स्वाती सिंह, ने विकास खण्ड परिसर-सरोजनीनगर, जनपद-लखनऊ के दिव्यांगजनों को 80-ट्राइ-साइकिल, 50-बैसाखी, 10-व्हीलचेयर, 10-कान की मशीन एवं 03-स्मार्ट केन 10-वाकिंग स्टिक एवं 01 एम0आर0 किट कुल-164 सहायक उपकरण प्रदान किया। जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजन को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन कर उपकरण वितरण किया गया।