लखनऊः उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण श्री अनिल राजभर, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री कपिल देव अग्रवाल तथा महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व श्रीमती स्वाति सिंह ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी त्योहार हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मंत्रिगण ने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान श्री कृष्ण के जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कोरोना के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जन्माष्टमी का त्योहार मनाये।