लखनऊ: देश के पूर्व राष्ट्रपति ‘मिसाइल मैन’ के नाम से दुनियाभर में विख्यात महान वैज्ञानिक डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के असामयिक निधन पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री राज किशोर सिंह, श्री पारस नाथ यादव, श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, श्री अम्बिका चैधरी, श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘‘राजा भइया’’, श्री अवधेश प्रसाद,
श्री दुर्गा प्रसाद यादव, श्री नारद राय, श्री ब्रह्म्मा शंकर त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री इकबाल महमूद, श्री राममूर्ति वर्मा, डा0 मनोज कुमार पाण्डेय, श्री शिव कुमार बेरिया इसके साथ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरूणा कुमारी कोरी, राज्यमंत्री श्री कैलाश चैरसिया, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री मानपाल सिंह वर्मा, श्री नरेन्द्र सिंह वर्मा, श्री राममूर्ति सिंह वर्मा, श्री यासर शाह, उ0प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा, उ0प्र0 अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामदुलार राजभर एवं एन0आर0आई0 विभाग के सलाहकार श्री मधुकर जेटली ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने भारत माता के सच्चे सपूत तथा महान् राष्ट्रभक्त डा0 कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डा0 कलाम अपने ज्ञान, सादगी तथा उच्च आदर्शों के कारण देशवासियों के हृदय में सदैव जीवित रहेंगे तथा उनके प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।