नई दिल्ली: वांशिगटन डीसी में विश्व बैंक एवं आईएमएफ की 2018 स्प्रिंग मीटिंग्स के दौरान वित मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के सचिव श्री सुभाष चंद्र गर्ग ने कल अमेरिका के ट्रेजरी फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स के अंडर सेक्रेटरी श्री डेविड मालपास के साथ द्विपक्षीय बैठक की। चर्चा मुख्य रूप से आर्थिक तथा वित्तीय साझीदारी के तहत संवाद फिर से आरंभ करने एवं समान चिंता के मुद्वों, विशेष रूप से, बहुपक्षीय मंच पर अधिक सहयोग एवं समन्वयन की जरुरत पर केंद्रित रही।
आर्थिक मामले विभाग के सचिव श्री सुभाष चंद्र गर्ग ने बेल्जियम के ट्रेजरी सेक्रेटरी श्री जोहान वान ओवर्टवेल्ट के नेतृत्व में बेल्जियम के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की एवं ईबीआरडी में एक सदस्य के रूप में शामिल होने समेत आर्थिक सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की।
आर्थिक मामले विभाग के सचिव श्री सुभाष चंद्र गर्ग वर्तमान में वांशिगटन डीसी में विश्व बैंक एवं आईएमएफ की 2018 स्प्रिंग मीटिंग्स एवं अन्य संबंधित बैठकों में भाग लेने के लिए आधिकारिक यात्रा पर हैं। उनके साथ भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर श्री उर्जित पटेल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी आधिकारिक यात्रा पर हैं।