पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर वेबिनार के जरिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। इस समारोह में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, तेल एवं गैस पीएसयू और मंत्रालय के अधीन आने वाले अन्य संगठनों के लगभग 1000 अधिकारियों ने भाग लिया।
समारोह में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव श्री तरुण कपूर ने जयंती के इस मौके पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वतंत्र भारत में उनके अद्वितीय योगदान पर भी प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने पारदर्शी, मानवीय और प्रभावी तरीके से देश के लोगों की सेवा करके सरदार पटेल के दृष्टिकोण को अपने दैनिक जीवन में उतारने पर बल दिया।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव श्री रमेश नेगी और आईओसीएल के पूर्व चेयरमैन श्री एम. ए. पठान ने भी अपना संबोधन दिया। तेल एवं गैस उद्योग के लिए सरदार पटेल के दृष्टिकोण की प्रासंगिकता लोगों की सेवा बेहतर एवं कारगार तरीके से करने में हैं।
समारोह का समापन आईओसीएल के निदेशक (एचआर) श्री आर.के. महापात्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।