नई दिल्ली: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जिसकी शुरूआत 16 दिसंबर 2016 से हुई थी। संयुक्त सचिव/उप महानिदेशक स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया था, जिन्हें इस बारे में किये जाने वाले प्रयासों की अगुवाई करनी थी। नयी दिल्ली नगरपालिका निगम (एनडीएमसी) और दिल्ली नगरनिगम के साथ तालमेल करके इन तीनों ने जहां भी आवश्यक था स्वच्छता अभियान की गतिविधियां चलाई।
स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के सचिव श्री एमिसिंग लुईखम ने 16 दिसंबर को पं. दीन दयाल अंत्योद्य भवन सीजीओ कॉम्पलैक्स में इसकी शुरूआत की। सचिव ने अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए संबोधित किया और कहा कि पखवाड़ा समाप्त होने के बाद भी स्वच्छता अभियान जारी रहना चाहिए। संयुक्त सचिव श्री एसके देव वर्मन के नेतृत्व में एक दल ने प्रबंधन सदस्यों के साथ 19 दिसंबर को गुरूद्वारा रकाबगंज का दौरा किया और गुरूद्वारे के चारों ओर के क्षेत्र की सफाई करवाई। एनडीएमसी स्टॉफ को भी इस उद्देश्य में शामिल किया गया। गुरूद्वारा अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हए यह अनुरोध किया कि ऐसे अऩेक अभियान शुरू किये जाने चाहिए।
स्वच्छता पर आधे दिन की कार्यशाला का मंत्रालय के सचिव एमिसिंग लुईखम ने उद्घाटन किया। इस कार्यशाला का आयोजन मंत्रालय ने कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 19 दिसंबर को स्कोप परिसर में किया था। इस कार्यशाला ने मंत्रालय और मंत्रालय से संबद्ध कार्यालयों के अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा बौद्ध मठ और रकाबगंज गुरूद्वारा के पदाधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। पूर्व सीएलएम और वर्तमान में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर वारसी में भी इस कार्यशाला में भाग लिया। वक्ताओं ने दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व और इसके सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के 28 अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलाकर एक टीम का संयुक्त सचिव श्रीमती राखी गुप्ता भंडारी के नेतृत्व में गठन किया गया। जिसने लक्ष्मीनारायण मंदिर, मंदिर मार्ग नई दिल्ली मे 20 दिसंबर को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। एनडीएमसी की एक टीम ने भी इस प्रयास में आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई।
उप महानिदेशक श्री मुकुट सिंह के नेतृत्व में 30 सदस्यों की टीम ने हनुमान मंदिर, बाबा खड़कसिंह मार्ग नई दिल्ली में 21 दिसंबर को स्वच्छता अभियान आयोजित किया। टीम ने लगभग दो घंटे की मेहनत में मंदिर परिसरों को पूरी तरह साफ किया। एनडीएमसी एक टीम ने भी इस कार्य में आर्थिक सहायता प्रदान की।
26 व्यक्तियों में मंत्रालय द्वारा 22 दिसंबर को आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया और 26 प्रतिभागियों ने पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया। मंत्रालय की 24 अधिकारियों की प्रति एक टीम ने संयुक्त सचिव श्री केसी समीरा के नेतृत्व में श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर चांदनी चौक में स्वच्छता अभियान आयोजित किया और एमसीडी की टीम के साथ तालमेल करते पूरे मंदिर परिसरों की सफाई की।
संयुक्त सचिव श्री जान-ए-आलम के नेतृत्व में मंत्रालय के 28 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने बौद्ध मंदिर मठ, बेला रोड़, आईएसबीटी, कश्मीरी गेट, रेलवे कालोनी, सिविल लाइन नई दिल्ली में 26 दिसंबर को स्वच्छता अभियान चलाया। मंत्रालय विभिन्न धर्मों में संजोई गयी स्वच्छता और उसके महत्व पर लिखे गये निबंधों का संकलन रहा है। इस कार्य के पूरा होने और उसके अवलोकन के बाद इसे उचित समय मे इसे जारी कर दिया जाएगा। मंत्रालय के केन्द्रीय वक्फ बोर्ड, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम, एनसीएम,सीएलएम जैसे विभिन्न संगठनों ने भी अपने-अपने कार्यालयों और शाखा कार्यालयों में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया। मंत्रालय के अधिकारियों ने इस अवसर पर दिल्ली स्थित संगठनों का दौरा किया और उनके साथ बातचीत की।