देहरादून: बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत से अल्पसंख्यक प्रतिनिधियों ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु किये गए कार्यों के लिए मुख्यमंत्री श्री रावत का
आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के हितों को पूरा करने के प्रयास कर रही है जिस हेतु मुख्यमंत्री हुनर योजना प्रदेश में लागू की गई है, जिससे समेकित रूप से अल्पसंख्यकों को लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जनसंख्या बढ़ने के वजह से जमीनों पर अतिक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन उन जमीनों की हिफाजत करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस वर्ष 26 करोड़ रूपये की धनराशी कब्रिस्तान की चारदिवारी हेतु दी गई है। उन्होने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में तैयारी के लिये प्रोत्साहन योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा पुलिस एवं अन्य विभागों के भर्तियों में अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को आरक्षण के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इस हेतु प्रयास जारी है।