लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री, श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी‘ ने आज प्रयागराज में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से आॅनलाइन छात्रवृत्ति योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में एक दिवसीय मण्डलीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया।
श्री नन्दी ने बताया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ही आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया लागू की गयी है। उन्होंने नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर हुए परिवर्तन के सम्बन्ध में बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष से हर प्रदेश में एक नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति हेतु, जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी होंगे। इसी प्रकार शिक्षण संस्थानों के स्तर पर हर शिक्षण संस्थान में एक नोडल अधिकारी नामित किये जाने का प्रावधान किया गया है।
कार्यशाला में प्रश्नोत्तर काल के दौरान शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विभागीय अधिकारियों से अपनी समस्यायें एवं जिज्ञासायें रखी गयी, जिनका मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। एक दिवसीय मण्डलीय कार्यशाला में प्रयागराज मण्डल के शिक्षण संस्थाओं में छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया।