देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को बीजापुर अतिथि गृह में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को निर्देश दिये कि अल्पसंख्यक वर्ग के हित में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जाय।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने अल्पसंख्यक विकास निधि के तहत आये प्रस्तावों हेतु 15 करोड़ रुपये धनराशि की स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में उनकी माॅग के अनुरूप विकास संबंधी कार्य, मदरसों आदि को सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ’’अल्पसंख्यक विकास निधि’’ योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने हज कमेटी रूड़की हेतु 50 लाख रुपये की भी स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मदरसो के आधुनिकीकरण व अवस्थापना सुविधाओं के विकास में तेजी लायी जाय, इसके पूर्व में घोषित 5 करोड़ रुपये की धनराशि शीघ्र जारी करने के लिए अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने एम.एस.डी.पी. के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के पिछड़े ब्लाॅकों में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं के विकास हेतु 8 करोड़ रुपये की स्वीकृत दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सचिव अल्पसंख्यक को निर्देश दिये कि इस योजना में भारत सरकार को 30 करोड़ रुपये के अन्य प्रस्ताव स्वीकृति हेतु तैयार कर भेजे जाय। सचिव अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि एस.पी.क्यू.ई.एम. के तहत वर्ष 2012-13 में मदरसों के अध्यापकों का मानदेय केन्द्र सरकार से अभी तक जारी नही हुआ है। इस पर मुख्यमंत्री ने एक वर्ष के मानदेय की धनराशि रुपये 1.5 करोड़ राज्य सरकार से देने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आई.ए.एस, पी.सी.एस, आई.आई.टी, आई.आई.एम, एन.आई.टी आदि की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परिक्षाओं में अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किये जाने एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु ’’मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना’’ शुरू की गई है। इस योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाय।
सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मोहम्मद शाहिद ने बताया कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु एस.पी.क्यू.ई.एम. योजना के अन्तर्गत गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं हिन्दी आदि के अध्यापक रखे जाने हेतु अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। आई.डी.एम.आई योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं में अवस्थापना सुविधाओं हेतु अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद उधम सिंह नगर के राय सिख समुदाय के छात्र/छात्राओं को छात्रवृति प्रदान किये जाने हेतु ’’संत केशर सिंह सहायता स्मृति कोष’’ की धनराशि 2 करोड रुपये से दुगुनी करते हुए 4 करोड रुपये की गयी है। अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम लि द्वारा संचालित ’’स्वतःरोजगार योजना’’ में प्रत्येक वर्ष 1.50 करोड रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही थी। वर्ष 2014-15 में योजना हेतु कुल 4 करोड रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है तथा शेष धनराशि आगामी वित्तीय वर्ष में करायी जानी प्रस्तावित है, ताकि अधिक से अधिक अल्पसंख्यकों को स्वतःरोजगार योजना का लाभ प्रदान करते हुए उन्हें स्वावलम्बी बनाया जा सकें।
बैठक में मुख्य सचिव एन.रवि शंकर, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मोहम्मद शाहिद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।