लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाॅकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सुविधाओं के लिए कानपुर नगर की 14 परियोजनाओं के लिए 278.29 लाख रुपये, फिरोजाबाद की एक परियोजना के लिये 122.39 लाख रुपये, आगरा की 21 परियोजनाओं के लिए 241.875 लाख रुपये, आजमगढ़ की 70 परियोजनाओं के लिए 223.195 लाख रुपये, अम्बेडकर नगर की 11 परियोजनाओं के लिए 182.475 लाख रुपये तथा लखीमपुर खीरी की 37 परियोजनाओं के लिए 211.405 लाख रुपये मंजूर किये हैं। यह जानकारी नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग से प्राप्त हुई।