अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंघक कमेटी ने ऑप्रेशन ब्लू स्टार की बरसी मौके श्री दरबार साहिब में मीडिया कवरेज पर लगाई गई पाबंदी को हटा दिया है। एस. जी.पी. सी. के अतिरिक्त सचिव दलजीत सिंह बेदी ने बातचीत दौरान बताया कि शिरोमणि कमेटी ने इस संबंधित प्रशासन को जारी किया गया पत्र वापस ले लिया है।
मीडिया से जुड़े लोग अब श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में जाकर आप्रेशन ब्लू स्टार की बरसी मौके होने वाले समागम की कवरेज कर सकते हैं परन्तु साथ ही शिरोमणि कमेटी ने मीडिया के साथ जुड़े पत्रकारों से अपील की है कि वह इस मामले में कमेटी का सहयोग करें और निष्पक्ष कवरेज की जाए।
गौरतलब है कि एस. जी. पी. सी. ने शनीवार को इस मामले मेंप्रशासन को पत्र लिख कर श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में मीडिया पर पाबंदी लगाने की बात कही थी।
साभार पंजाब केसरी