ऐडिलेड: पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ज्यादा मजबूत टीम होगी। गुरुवार को भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होना है। ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है जबकि भारत ने बांग्लादेश को हराया है।
मिसबाह को लगता है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है, जिसका फायदा भारत को होगा। क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हारने वाली पाक टीम के कप्तान मिसबाह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा स्पिनर नहीं है जिसका उन्हें नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘सिडनी में उन्हें एक अच्छे स्पिनर की कमी खलेगी।’
वर्ल्ड कप में बाहर होने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके 40 साल के मिसबाह ने कहा, ‘स्पिनर के होने न होने से फर्क पड़ेगा। सिडनी में स्पिनर्स को काफी सफलताएं मिलीं। उस दिन इमरान ताहिर ने अच्छी बोलिंग की थी। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुश्किल का सबब बन सकता है।’ हालांकि, मिसबाह ने कहा कि मैच एकतरफा नहीं होगा और कड़ा मुकाबला होगा।
श्रीलंका ने सिडनी में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था। दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर ताहिर ने 26 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया था। उनके साथी जेपी डुमिनी ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। डुमिनी ने हैट-ट्रिक बनाई थी। श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से यह मैच जीता था।