ऑकलैंड: पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को वर्ल्ड कप के मैच में अपने 5 हजार वनडे रन पूरे किए। मिस्बाह ने यह रेकॉर्ड अपने 160वें वनडे में बनाया। लेकिन इस दौरान मिस्बाह के नाम एक ऐसा रेकॉर्ड जुड़ गया है जोकि काफी रोचक है।
दरअसल मिस्बाह उल हक ने अब तक वनडे में एक भी सेंचुरी नहीं बनाई है और वह वनडे क्रिकेट में बिना सेंचुरी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मिस्बाह ने अब तक खेले 160 वनडे मैचों में 42 हाफ सेंचुरी लगाई है लेकिन सेंचुरी एक भी नहीं लगा सके हैं। मिस्बाह का वनडे में उच्चतम स्कोर 96 रन है। मिस्बाह के नाम साथ ही बिना सेंचुरी के ही सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी का भी रेकॉर्ड दर्ज है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही पूर्व ऑलराउंडर वसीम अकरम हैं। जिन्होंने 356 वनडे में 3717 रन बनाए और 6 हाफ सेंचुरी लगाईं लेकिन कभी सेंचुरी नहीं लगा सके।
40 साल के मिस्बाह ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लौहार में की थी। उन्होंने वनडे में 43 के बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं लेकिन शानदार बैटिंग करने के बावजूद भी वह कभी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। देखते हैं मिस्बाह की वनडे सेंचुरी की हसरत कब पूरी होगी।