मुंबई: साल 2017 में मिस वर्ल्ड इंडिया का ताज पहनने वाली मानुषी छिल्लर अब फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। अपनी खूबसूरती से सभी को अपना फैन बनाने वाली मानुषी को उनके फैंस बॉलीवुड में ज़रूर देखना चाहेंगे। वैसे भी बॉलीवुड में आये दिन नए चेहरे देखने को मिलते हैं लेकिन वो इस पर निर्भर करता है एक्टर या एक्ट्रेस उस फिल्म या शूटिंग के लिए कितना बेहतर है। हिंदुस्तान के लिए कई बॉलीवुड एक्ट्रेस मिस इंडिया व मिस यूनिवर्स का ताज जीत चुकी हैं जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली है। ऐसे ही मानुषी भी जल्दी आने वाली है।
इस पर मानुषी ने बोला है कि ऐसे मौकों को कभी नहीं छोड़ती । उनका कहना है ‘मैं अपने अंदर छुपी अभिनेत्री को महसूस कर सकती हूं । मेरे पिता हमेशा कहते हैं कि अच्छी चिकित्सक बनने के लिए तुम्हें अच्छी अभिनेत्री बनना पड़ेगा क्योंकि आधे मरीज केवल आपके व्यवहार से ही अच्छा हो जाएंगे । इससे मुझे भी यही लगता है एक चिकित्सक व एक अभिनेत्री में समानताएं होती हैं। ‘ यानी ये बात साफ़ है कि अगर उन्हें बॉलीवुड में आने का मौका मिला तो वो इसे नहीं जाने देंगी।
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ये भी बोला है ‘मैंने अब तक किसी भी मौका को नकारा नहीं है। इसके लिए अभी प्रतीक्षा जारी है । मुझे अभी कुछ जिम्मेदारियां पूरी करनी है व सही समय आने पर मैं बॉलीवुड के बारे में निर्णय करूंगी। ‘ मानुषी की इस बात से साफ़ हो वो बॉलीवुड में आना चाहती हैं लेकिन इसके पहले वो अपनी कुछ जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहती हैं। वाकई मानुषी के फैन उन्हें बॉलीवुड में देखकर बहुत ज्यादा खुश भी होंगे । तो इंतज़ार रहेगा उनके निर्णय का।