देहरादून: राजपुर रोड स्थित मधुवन होटल में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, एफ.आई.सी.सी.आई. (फिक्की) तथा नगर निगम के तत्वाधान में
स्मार्ट सिटी को लेकर लोगो के सुझाव आमंत्रित करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. आर.मीनाक्षी सुन्दरम की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला में केन्द्र सरकार के पूर्व प्लान डैवलपर सचिव डा. सुधीर कृष्ण ने स्मार्ट सिटी को लेकर अपने देश भर के पूर्व अनुभव साझा किये। इसके अतिरिक्त विभिन्न पृष्ठ भूमि से आये वरिष्ठ नागरिकों, प्रबुद्व लोगों एन.आई.टी के विद्यार्थियों ने भी अपने सुझाव व्यक्त किये तथा उपस्थित सभी लोगों से लिखित सुझाव भी आंमत्रित किये गये। कार्यशाला में अधिकतर लोगों ने ऐसे स्मार्ट सिटी की कल्पना की जो सामाजिक, आर्थिक, आधुनिक सम्पूर्ण तकनीक तथा पर्यावरण से परिपूर्ण व सतुलित हो। उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. मीनाक्षी सुन्दरम ने कहा कि इस कार्यशाला का आयोजन का मकसद देहरादून तथा स्थानीय सभी लोगों के सुझाव को आमंत्रित करके एक व्यवस्थित व संतुलित प्रस्ताव तैयार करना है, जिससे देहरादून आगामी स्मार्ट सिटी की श्रेणी में मजबूत दावेदारी पेश कर सके। उन्होने सभी नागरिकों को 15 अप्रैल तक एम.डी.डी.ए., www.mygov.in, smart city facebook page तथा nagarnigamdehradun.com की वेबसाईटों पर भी अपने विचार व्यक्त करने को आमंत्रित किया है।
9 comments