देहरादून: सोमवार को बीजापुर हाउस में विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर उन्हें ‘‘चिपको नेत्री गौरादेवी श्री कल्पनाथ’’ नागरिक सम्मान का प्रशस्ती पत्र भेंट किया। गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेला 2016 की आयोजन समिति द्वारा ‘मेरा पेड़ मेरा धन’ व जलाशय संरक्षण पर बोनस की पहल करने पर मुख्यमंत्री श्री रावत को उक्त नागरिक सम्मान से समानित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यावरण संरक्षण की परम्परा रही है। यहां का जनजीवन पर्यावरण व वन संरक्षण से जुड़ा है। पेड़, नदियां हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। राज्य सरकार ने भी पेड़ लगाने व छोटे जलाशय के लिए बोनस की योजनाएं प्रारम्भ की हैं। जल्द ही गौरा देवी राज्य पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार प्रारम्भ किया जाएगा। भारत सरकार से गौरादेवी पर डाक टिकिट जारी करने के लिए भी अनुरोध किया जाएगा।