नई दिल्ली: वर्ष 2018-19 के दौरान, एमएमटीसी का परिचालन संबंधी राजस्व 76 प्रतिशत बढ़कर 28979 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष के दौरान 16451 करोड़ रुपये था। वर्ष 2018-19 के दौरान परिचालन से अर्जित सकल लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 333 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर कर के उपरांत लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 81.43 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष के दौरान 48.84 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने पिछले वर्ष के 37.52 करोड़ रुपये की तुलना में 108.72 करोड़ रुपये का कर उपरांत सम्मिलित शुद्ध लाभ कमाया है। एमएमटीसी ने वर्ष 2018-19 के लिए चुकता इक्विटी शेयर पूंजी पर 30 प्रतिशत की दर से और लाभांश देने की सिफारिश की है।