देहरादून: डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जंयती के अवसर पर 14 अप्रैल 2016 से 24 अप्रैल 2016 तक संचालित ग्राम उदय से
भारत उदय अभियान के अन्तर्गत ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृखला में ग्राम पंचायत रानीपोखरी ग्रान्ट में प्र्रमुख संचिव पंचायती राज श्रीमती मनीषा पंवार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग द्वारा ग्रामीण कृषकों को कृषि यंत्र वितरित किये गये तथा गोष्ठी में ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार ने डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के निर्माताओं में एक है जिन्होने जातिगत भेदभाव जैसी समाज को नुकसान पहुचाने वाली बुराईयों कों दूर करने के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होने उनके जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श भारत के संदर्भ में प्रासंगिक है। उन्होने कहा कि उनके आदर्श का अनुपालन करते हुए देश को विकसित देश की श्रेणी में लाने में सफलता मिलेगी। उन्होने कहा कि समस्यायें बहुत है जिन्हे जनसहभगिता से पूरा किया जाना है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव द्वारा 5 ग्रामीणों को कृषि यंत्र वितरित किये गये मथा 7 किसानों को मक्का किट वितरित किये गये एवं 5 कृषकों को आत्मा परियोजना के अन्तर्गत पुरूस्कृत किया गया। तथा 5 किसानों को आर.के.वी. वाई के अन्तर्गत पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा क्षेत्र में पानी की भारी समस्या तथा बन्दरों की समस्या से अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा कि पानी की समस्या आज बडी चुनौती बनी हुई है इसके लिए हम सभी को मिलजुकर कार्य करना होगा जिसके लिए प्रमुख सचिव द्वारा ग्राम वासियों से अपेक्षा की है कि वे वर्षा के जल को संवद्र्वन के लिए रैन वाटर हारवेस्टिग के माध्यम से पानी का संरक्षण करे ताकि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निजात मिल सके। उन्होने कहा कि क्षेत्र में जो पानी की समस्या है उसके लिए जल संस्थान के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। तथा क्षेत्र में जो बन्दरों की समस्या से निपटने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश प्रमुख सचिव द्वारा दिये गये। प्रमुख सचिव ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये है कि आगामी 21 अप्रैल को होने वाली ग्राम सभा की खुली बैठक के माध्यम से योजनायें प्रस्तावित करवाये। तथा ग्रामीणों की जो भी समस्या है उनको खुली बैठक में उठायें तथा उन्हे कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज करवायें ताकि ग्रामीणों की समस्याओं को सम्बन्धित विभागों द्वारा समाधान किया जा सके। प्रमुख सचिव द्वारा शौचालय से वंचित परिवारों को भी मनरेगा तथा स्वजल से आच्छादित करने के लिए सूची बनाने तथा इन्दिरा आवास के पात्रों का भी चयन करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक पाण्डेय, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश विनित तोमर, जिला पंचायत राज अधिकारी मौहमद मुस्तफाखान, मुख्य कृषि अधिकारी एस. ज्योति कुमार, जिला उद्यान अधिकारी संजय श्रीवास्त ग्राम प्रधान महेन्द्र भट्ट सहित सम्बन्धित ब्लाक स्तर के अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।