19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मोबाइल एप (Mobile app-android) लांच करते हुएः मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी

Mobile App (Mobile app-android) launch, Chief Electoral Officer Radha Rtudi
उत्तराखंड

देहरादून: मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी और भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक श्री विक्रम बत्रा द्वारा बुधवार को सम्पूर्ण मतदाताओं (Electors) के लिये ‘‘वोटर मित्र=(Voter Mitra)’’, चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों के लिये ‘‘कैण्डिडेट मित्र (Candidate Mitra)’’ एवं मतदान सम्पन्न कराने वाले पदाधिकारियों के लिए ‘‘ई-डयूटी मित्र (E-Duty Mitra)’’, तीन अलग-अलग मोबाइल एप (Mobile app-android) लांच किये गए। ये सभी मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड की वेबसाइट http://ceo.uk.gov.in पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं।

वोटर मित्र (Voter Mitra) मोबाईल एप मतदाताओं हेतु मतदान स्थल, उसकी गूगल मानचित्र पर मार्ग एवं स्थिति, उसमें उपलब्ध आश्वासित सुविधाएं जिनमें शौचालय, पेयजल, पहिया कुर्सी रैम्प, विद्युत, प्रतीक्षा कक्ष, शेड, फर्नीचर इत्यादि सम्मिलित की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इसमें मतदाता से सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में खड़े प्रत्याशियों एवं उनके द्वारा दायर शपथपत्रों की जानकारी, मतदान करने का तरीका, सहायतार्थ वीडियो एवं मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखण्ड की विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।

कैण्डिडेट मित्र (Candidate Mitra) मोबाइल एप निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों हेतु विकसित किया गया है। इस एप के अन्तर्गत उनके द्वारा किये जाने वाले सामान्य प्रश्न, राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के मार्ग दर्शन के लिये आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग एवं व्यय दाखिल करना, कैंडिडेट हैण्डबुक, ई-लर्निंग सामग्री, विधानसभा क्षेत्र की सम्पूर्ण वोटर लिस्ट(इलेक्टोरल रोल), उसके मतदान स्थलों की सूची, मतदान स्थलवार पुरूष, स्त्री अन्य एवं कुल मतदाताओं की संख्या, महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर, टोलफ्री नम्बर एवं विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।

ई-ड्यूटी मित्र (E-Duty Mitra) मोबाइल एप मतदान पदाधिकारियों के लिये मतदान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाने हेतु विकसित किया गया है। इस एप में मतदान सम्पन्न करवाने हेतु प्रशिक्षणार्थ वीडियो एवं सामग्री, अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रट एवं उपयोगी दूरभाष नम्बर, जिस मतदान केन्द्र में उनकी ड्यूटी लगी है उसकी गूगल मैप पर मार्ग एवं स्थिति, उसमे उपलब्ध आश्वासित सुविधाएं एवं उसकी मुख्यालय से दूरी इत्यादि सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।

सभी एप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) सचिवालय, देहरादून द्वारा अभिकल्पित एवं विकसित किये गए हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ0नीरज खैरवाल, डाॅ.वी.षणमुगम, एनआईसी के तकनीकी निदेशक ए.के. दधीचि, प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट मुकुल पाठक, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट अरूण शर्मा एवं मनीष जुगरान, उप निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More