लखनऊ: उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग की सचल इकाईयों द्वारा चलाये गये सघन चेकिंग अभियान में 1958 अपंजीकृत वाहनों को पकड़ कर उनसे 16.80 करोड़ रुपये की धनराशि अर्थदण्ड के रूप में राजकोष में जमा करायी गयी। तीन सौ टी0डी0एफ0 के मामलों में 6.42 करोड़ रुपये की राशि अर्थदण्ड/जमानत जमा करायी गयी।
यह जानकारी वाणिज्य कर कमिश्नर श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने दी। उन्होंने बताया कि 250 श्रृंखलाबद्ध करापवंचन के मामलों में 29.77 करोड़ रुपये का टर्नओवर राजस्व की प्राप्ति, 29 ट्रांसपोटर्स एवं 67 गल्ला मण्डियों की जांच तथा 44 फर्जी फर्मों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गयी है।
वाणिज्य कर कमिश्नर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राजस्व वसूली तथा विभागीय कार्यों में सक्रियता लाने हेतु सार्थक कार्रवाई योजना बनाते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।