देहरादून: उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, हल्द्वानी की ओर से भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण एवं पंजीकृत लाभार्थी श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को देय विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायता एवं निःशुल्क टूल किट आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से दो सचल वाहनों- एक सचल वाहन गढ़वाल क्षेत्र, देहरादून एवं एक सचल वाहन कुमायूॅ क्षेत्र, हल्द्वानी को मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सन्निर्माण कर्मगार कल्याण बोर्ड-श्रम विभाग, उत्तराखण्ड के द्वारा बीजापुर हाउस में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश चन्द्र दुर्गापाल श्रम एवं सेवायोजन मंत्री द्वारा की गई। कार्यक्रम में सचिव श्रम आर के सुधांशु, अपर सचिव श्रम अक्षत गुप्ता, डाॅ आनन्द श्रीवास्तव, अपर श्रम आयुक्त डाॅ डी. लाल, उप श्रम आयुक्त मधु नेगी, सहायक श्रम आयुक्त एन.सी.कुलाश्री के अतिरिक्त श्रम विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा वाहनों की रवानगी से पूर्व सचल वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा शासन के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई। श्रम मंत्री द्वारा बताया गया कि कल्याण बोर्ड के द्वारा अभी तक 32,233 श्रमिकों का पंजीकरण एवं 2994 श्रमिकों को आर्थिक सहायता एवं टूल वितरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने श्रम मंत्री, शासन के अधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की गई तथा अपेक्षा की गई है कि सचल वाहनों के उपलब्ध होने के उपरान्त गढ़वाल एवं कुमायूॅ क्षेत्र के सभी जनपदों में दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत निर्माण श्रमिकों तक श्रमिक कल्याण योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचा जा सकेगा।