मुंबई: 2018 में कई नए चेहरे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। जहां एक तरफ बॉलीवुड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान जैसे स्टार किड्स एंट्री कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस और मॉडल्स भी इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
2018 बॉलीवुड के लिए डेब्यू ईयर साबित होने वाला है। जहां एक तरफ बॉलीवुड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान जैसे स्टार किड्स एंट्री कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस और मॉडल्स भी इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। जी हां बात कर रहे हैं आयशा शर्मा की। बता दें कि सत्यमेव जयते की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं।
इस फिल्म में ये एक्ट्रेस जॉन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इस फिल्म की सबसे खास बात ये भी है कि इसमें मनोज बाजपेयी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
आयशा बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं और इससे पहले भी वे एक म्यूजिक वीडियो एल्बम में नजर आ चुकी हैं। वे इससे पहले कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं।