नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मई को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस जाएंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तेज की गई है। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर यहां इस पीजी की टीम ने डीरेका इंटर कॉलेज ग्राउंड का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गेस्ट हाउस में अतिविशिष्ट रूम की साज सज्जा की जा रही है। इधर डीरेका ग्राउंड में डॉलीगंज, लखनऊ के टेंट हाउस के आज 38 कारीगर मैदान के चारो तरफ 15 हैंगर बना रहे है इस बार कोई भी मंच नहीं बनेगा और लाइट, फूल, सजावट वगैरह की व्यवस्था की जा रही है।
यहां आवंटन के लिए ई- रिक्शा ग्राउंड पर प्रशासन ने मंगवाना शुरू कर दिया है। नरेंद्र मोदी शाम को 4:15 से 4:55 तक ई रिक्शा का वितरण करने के बाद 4:55 पर ज्ञान प्रवाह प्रस्थान करेंगे और वहां से अस्सी घाट पर आकर ई बोट का वितरण करने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।