लखनऊ: विश्व हिन्दू परिषद के नेता और पूर्व सांसद राम विलास वेदान्ती ने कहा है कि केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण करा सकते हैं। उत्तर प्रदेश में मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद वेदांती ने कल बलरामपुर में कहा कि राम जन्मभूमि का मामला केवल उत्तर प्रदेश और देश तक ही सीमित नहीं है यह एक अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो मंदिर का निर्माण करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कोई नहीं चाहता है कि हिन्दू-मुस्लिम की आपस में कलह हो। मोदी शीर्ष मुस्लिम नेताओं से मिलकर जिसमें पवित्र मक्का मस्जिद के इमाम, बंग्लादेश और पाकिस्तान के इस्लामिक नेताओं तथा हिन्दू संतों की बैठक बुलाकर मंदिर-मस्जिद मामले का हल निकाल सकते हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम धार्मिक नेताओं का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में तय किया जाना चाहिए कि अयोध्या में कौन पैदा हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या किसके नाम से जानी जाती है। इसमें यह भी तय किया जाना चाहिए कि अयोध्या रघुवर के नाम से जाना जाता है या यह बाबर के नाम से इसकी पहचान है। उन्होंने कहा कि केवल मोदी ही इस विवाद को सुलझाकर दोनों समुदायों के बीच शांति सुनिश्चित कर सकते हैं।
साभार पंजाब केसरी