प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शुमार किया गया है. मशहूर अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ के ऑनलाइन पोल में मोदी और केजरीवाल को खूब वोट मिले हैं. मोदी को 0.6 और केजरीवाल को 0.5 फीसदी वोट मिले।
हालांकि इस साल ‘टाइम’ के ‘100 रीडर्स पोल’ 6.95 फीसदी वोटों के साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सबसे आगे रहे. उन्होंने दक्षिण कोरियाई रैपर-सिंगर सीएल को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया. पॉप स्टार लेडी गागा को 2.6, रिहाना को 1.9 और टेलर स्विफ्ट को 1.8 फीसदी वोट मिले. ग्लैमर जगत की इन हस्तियों ने क्रमश: तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया , आधिकारिक रूप से 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची टाइम इस हफ्ते जारी करेगा. मोदी को 0.6 फीसदी वोट मिले, लेकिन उनके पक्ष में सिर्फ 34 फीसदी और विपक्ष में 66 फीसदी लोगों ने वोट किया. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बारे में 71 फीसदी वोटरों ने कहा कि उन्हें लिस्ट में होना ही नहीं चाहिए था, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शुरुआत में इस दौड़ में शामिल थे पर पर्याप्त वोट न मिलने के चलते वह टॉप-100 में जगह नहीं बना सके।
8 comments