नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को जन्म दिन है और सुबह से ही ट्विटर पर हैशटैग #HappyDDayPmModi ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग से 11 बजे तक लगभग पैंतालीस हज़ार ट्वीट किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां से मिलने गुजरात पहुँचे।
मां के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए मोदी ने लिखा, “मां की ममता, मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी होता है।” अभिनेता परेश रावल के नाम से चल रहे पैरोडी अकाउंट @Babu_Bhaiyaa से लिखा गया, “एक सुपर प्रधानमंत्री, सबसे महान मुख्यमंत्री, शानदार वक्ता, राजनीति के गुरू और इस सबसे बढ़कर एक राष्ट्रवादी नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मोदी को बधाई देते हुए लिखा, “नरेंद्र मोदी जी ने भारत की सांस्कृतिक भूमिका को पुनर्जीवित किया है और उसके ऐतिहासिक गौरव को पुनर्स्थापित किया है। उनका जीवन लंबा हो, हैपी बर्थडे पीएम मोदी।”
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, “मैं भी समूचे राष्ट्र और हर गौरवशाली भारतीय के साथ प्रधानमंत्री मोदी को 66वें जन्मदिवस की बधाइयां देने में शामिल होता हूँ।”
मोदी को बधाई देते हुए नैना (@NaIna0806) ने ट्वीट किया, “भारत के अब तक के सबसे मेहनती प्रधानमंत्री जिन्होंने देश का गौरव लौटाया है, को जन्मदिवस की शुभकामनाएं।”
अपने जन्मदिन के मौक़े पर मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी बात की. मोदी ने ट्वीट किया, “आडवाणी जी से फ़ोन पर वार्ता के दौरान जन्मदिन की शुभकामनाएं मिली। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ।”