नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार को नहीं पता है कि मुंबई बम धमाके का दोषी दाऊद इब्राहिम कहां है। हालांकि उसके पाकिस्तान में होने का अनुमान जताया जाता है। लेकिन पहली बार सरकार ने कहा है कि उसे दाऊद के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी है।
लोकसभा में एक लिखित जवाब में सरकार ने कहा है कि वो दाऊद इब्राहिम के बारे में नहीं जानती है। केंद्रीय राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम भारतीय खुफिया एजेंसी की रडार में नहीं है। गृहमंत्रालय का ये भी कहना है कि अबतक दाऊद की लोकेशन का ठीक ठाक पता नहीं लगा है। जब दाऊद के प्रत्यपर्ण की प्रक्रिया होगी तभी उसकी लोकेशन का पता चल पाएगा। पूर्व गृह सचिव और अब बीजेपी सांसद आरके सिंह ने कहा कि आईएसआई दाऊद का ठिकाना बदलती रहती है। बता दें कि यूपीए सरकार ने दावा किया था कि दाऊद पाकिस्तान में है। सरकार की तरफ से बकायदा दाऊद का कराची के क्लिफ्टन रोड का पता ठिकाना भी बताया गया था। लेकिन अब मोदी सरकार ने माना है कि उसे दाऊद के बारे में कोई जानकारी नहीं है।