कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तीन बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का कोलकाता से शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। लांच की गई योजनाओं में एक योजना पेंशन क्षेत्र की और दो बीमा योजनाएं हैं। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में संबोधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचकर तीन अहम योजनाओं को लॉन्च किया । इन योजनाओं में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और अटल पेंशन योजना शामिल हैं ।
योजनाओं की शुरूआत करने के मौके पर मोदी ने कहा कि आज जनधन योजना आंदोलन बन चुकी है। बंगाल में उद्योग का बड़ा योगदान है। गरीबों तक पहुंचे बिना विकास अधूरा है। हमें खुद के नजरिए को बदलने की जरूरत है । हमारी सरकार गरीबों को शक्ति देने के लिए तैयार है । मोदी ने कहा कि देश में 115 जगहों पर ये तीनों योजनाएं शुरू हुईं। देश, सरकार और बैंक गरीबों के लिए हैं। इन योजनाओं से देश के गरीबों को एक नई शक्ति मिलेगी। गरीबों तक पहुंचे बिना विकास अधूरा। जन धन योजना में 15 करोड़ खाते खोले गए। गरीबों में बहुत अमीरी होती है। गरीबों को सहारा नहीं शक्ति चाहिए।
इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बीमा कंपनी को धन्यवाद देना चाहती हूं। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ये योजनाएं समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे। पीएम मोदी ने तीनों योजनाओं को लॉन्च करने से पहले रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रूपये के सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा मुहैया कराया जाएगा । ये योजना 18 से 70 साल के लोगों के लिए होगी। महज 330 रूपये पर 2 लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा । सभी बैंक खाता धारकों के लिए ये बीमा योजना होगी । दुर्घटना में मौत या अपाहिज होने पर बीमा कवर मिलेगा।
अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल के लोगों के लिए पेंशन योजना है । इस योजना का लाभ भी सभी बैंक खाता धारकों को मिलेगा । इस योजना में 60 साल साल की उम्र में 1000 से 5000 रूपये की पेंशन मिलेगी। इस योजना में 42 से 210 रूपये का मासिक प्रीमियम मिलेगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रूपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रूपये का बीमा मिलेगा । 18 से 50 साल के लोगों के लिए ये योजना है । पीएम मोदी कोलकाता में अपने गुरू से मुलाकात करेंगे । मोदी के गुरू कोलकाता के बेलूर मठ में रहते हैं ।