जामनगर: गुजरात के जामनगर में एक सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी की सतर्कता से फोटोग्राफ़रों और पत्रकारों की जान बच गई।
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने ये जानकारी दी है। नितिन पटेल ने पत्रकारों को बताया, “प्रधानमंत्री पानी का प्रवाह शुरू करने के लिए बटन दबाने के बाद बांध से आ रहे पानी के प्रवाह को देख रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि कई पत्रकार और कैमरामैन पानी के बहाव के रास्ते में खड़े थे।”
नितिन पटेल ने कहा, “पानी का तेज़ बहाव उन्हें बहाकर ले जाता अगर उन्हें समय पर सतर्क नहीं किया जाता।” तस्वीरें लेने में व्यस्त पत्रकार पानी के बहाव से अनभिज्ञ थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ताली बजाकर और इशारा करके पत्रकारों को वहां से हटने के लिए कहा. टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेज में कैमरे पानी में बहते दिख रहे हैं।
साभार बीबीसी हिन्दी