17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ बोट राइड से रिश्तों के पुल मजबूत करेंगे: प्रधानमंत्री

देश-विदेश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल लीडर्स के साथ व्यक्तिगत स्तर पर संबंध मजबूत करने के लिए जाने जाते हैं। यह उनकी फॉरन पॉलिसी का एक हिस्सा भी है। फ्रांस के साथ संबंध मजबूत करने के लिए भी वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ सीन रिवर पर बोट राइड करते हुए दोस्ती मजबूत करने की कोशिश कर सकते हैं।

मोदी नौ अप्रैल से तीन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं। उनका पहला स्टॉप फ्रांस में होगा, जहां उनका पैरिस में बहने वाली सीन नदी पर शाम के समय ओलांद के साथ बोट राइड का कार्यक्रम है। एक सूत्र ने बताया, ‘सीन रिवर पर बोट राइड ओलांद के साथ दोस्ती बढ़ाने की कोशिश का हिस्सा है। इससे दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने के लिए एक साथ आ सकेंगे। इससे मोदी और ओलांद के बीच व्यक्तिगत संबंध बनाने में भी मदद मिलेगी।’

सीन खूबसूरत नदी है, जिसके आकर्षण में दुनियाभर के टूरिस्ट्स फ्रांस आते हैं। सीन नदी 776 किलोमीटर लंबी है और यह फ्रांस के उत्तर में पैरिस बेसिन में एक महत्वपूर्ण कमर्शल वॉटरवे है। पैरिस में सीन पर 37 पुल बने हैं। आइफिल टावर भी सीन के नजदीक खड़ा है।

मोदी को ओलांद के साथ इस नदी की खूबसूरती पर नहीं, बल्कि अपने देश के हितों को पूरा करने से जुड़ी बातचीत करनी होगी। वह विशेष तौर पर मेक इन इंडिया पर ओलांद के साथ बात कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच डिफेंस सेक्टर में सहयोग भी काफी महत्वपूर्ण है। हाल के समय में राफेल फाइटर जेट डील को लेकर दोनों देशों के संबंधों में कुछ कड़वाहट आई है।

मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पिछले सितंबर में मेजबानी अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे की थी। दोनों नेताओं ने नदी के किनारे बैठकर द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की थी। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि चीन भी मोदी की मई में यात्रा को लेकर कुछ अलग तरह के कार्यक्रम की योजना बना रहा है। यह स्पष्ट नहीं है कि साबरमती के किनारे दोनों नेताओं की सैर से शी और मोदी के बीच संबंध मजबूत करने में कितनी मदद मिली थी।

अमेरिका यात्रा के दौरान भी मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ वॉशिंगटन में लिंकन मेमोरियल का दौरा किया था। फिर जनवरी में ओबामा की भारत यात्रा के दौरान वह हैदराबाद हाउस के लॉन में दुनिया के सबसे ताकतवर नेता के साथ बात करते नजर आए थे। मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के टोनी ऐबट और जापान के शिंजो एबे जैसे अपने समकक्षों के साथ भी अच्छे संबंध बनाए हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More