देहरादून: उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशानुसार माह जुलाई में गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन स्माइल के अन्तर्गत दिनांक 01.07.2015 से दिनांक 15.07.2015तक ऑपरेशन स्माइल टीमों द्वारा कुल 123 बच्चों को बरामद किया गया है।
उक्त 123 बच्चों में से 26 बच्चे पंजीकृत (उत्तराखण्ड-23, बिहार-02 व उ0प्र0-01) एवं97 बच्चे अपंजीकृत हैं। बरामद 123 बच्चों में से 103बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं 20बच्चों को पुनर्वास हेतु नियमानुसार बाल संरक्षण गृह दाखिल किया गया जिन्हें उनके परिजनों से मिलाये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। उक्त अभियान में जनपदीय टीमों को गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु दिनांक 16.7.2015 से अन्य राज्यों में रवाना किया जा रहा है। ऑपरेशन स्माइल में दिनांक 15.07.2015 तक बरामद बच्चों का जनपदवार विवरण निम्न है-
1- हरिद्वार – 34
2- देहरादून – 17
3- चमोली – 15
4- चम्पावत – 11
5- टिहरी गढ़वाल – 7
6- बागेश्वर – 7
7- ऊधमसिंहनगर – 7
8- नैनीताल – 6
9- उत्तरकाशी – 5
10- पिथौरागढ – 4
11- अल्मोड़ा – 4
12- पौड़ी गढ़वाल – 4
13- रूद्रप्रयाग – 2
कुल योग – 123