लखनऊ: आपराधिक शमनीय वादों आदि से संबंधित मामलों हेतु 12 सितम्बर को मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के कार्यपालक अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय श्री टी.एस. ठाकुर के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उ0प्र0, लखनऊ द्वारा इस मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने तथा आपसी सुलह समझौतों के आधार पर रिकार्ड वादों के निस्तारण हेतु सार्थक एवं सक्रिय पहल की जा रही है।
प्रमुख सचिव न्याय विभाग कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार शासन स्तर से भी 12 सितम्बर को प्रदेश भर में आयोजित होने वाली मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए समस्त जनपद न्यायालयों के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/सचिवगणों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने और वादकारियों को न्याय दिलाने, उनके प्रकरणों को निस्तारित कराने के लिए न्यायिक/प्रशासनिक तथा पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को यथोचित दिशा निर्देश दियें जा चुके हैं।