मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि हम नहीं चाहते हैं कि किसी का काम बिगड़े, हम तो सबका भला चाहते है। कांग्रेस पार्टी को हमने ज्यादा सीटें दी क्योंकि समाजवादियों का दिल बड़ा होता है। दोस्ती बड़े दिल से निभाई जाती है। हमारे गठबंधन के आगे भाजपा को अपनी हार दिखने लगी है। हम यूपी से बीजेपी को हराने का काम करेंगे और सन् 2017 के बाद 2019 में भी भाजपा को हराना है।
श्री यादव आज मुरादाबाद और संभल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा भाजपा ने अच्छे दिन लाने के नाम पर लोगों को लाइन में लगाने का काम किया। 15 लाख रूपये देने का झूठा वादा किया। ढ़ाई साल में कोई काम नहीं हुआ है तो उनसे कोई उम्मीद भी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा पत्थर वाली सरकार से बचके रहना क्योंकि बसपा मूर्ति लगाने में राज्य का पूरा खजाना लुटा देगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 100 नं. की कमियां दूर करेंगे। 102,108 नं. एम्बूलेंस लोगों की सुविधा के लिए चलवाई। पुलिस की भर्ती में हम परीक्षा खत्म कर देंगे। मुरादाबाद से संभल को जोड़ने वाली सड़क को चंदौसी तक पहुंचाएंगे। शहरों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। आगे गांवों में भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। लैपटाप के बाद स्मार्ट फोन भी देंगे। 500 रूपए से बढ़ाकर एक हजार रूपये समाजवादी पेंशन दी जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि बदायूं मामले में समाजवादी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई थी लेकिन सीबीआई से हमें क्लीन चिट मिली। भाजपा को मालूम है कि वे चुनाव हार रहे है। इसीलिए भाजपा नेता घबरा गये है और निराधार तथा अनर्गल बातें करने लगे है।