नई दिल्ली: राज्यों से मिली रिपोर्टों के मुताबिक, 16 सितम्बर, 2016 के अनुसार खरीफ फसलों का कुल बुवाई रकबा 1059.48 लाख हेक्टेयर तक हो गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय यह रकबा 1022.61 लाख हेक्टेयर रहा था।
यह जानकारी दी गई है कि 382.00 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई हुई है,जबकि 144.96 लाखहेक्टेयर में दलहन, 188.62 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज, 188.33 लाख हेक्टेयर में तिलहन, 45.77 लाख हेक्टेयर में गन्ना और 102.23 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई हुई है।
इस साल अब तक हुई बुवाई का रकबा और पिछले साल इसी समय के दौरान हुई बुवाई के रकबे का ब्यौरा नीचे दिया गया है:-
लाख हेक्टेयर
|
15 comments