नयी दिल्ली: दूध एवं दूग्ध उत्पादों का कारोबार करने वाली कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजीटेबल ने दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में गाय के दूध का दही लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि यह दही 100 ग्राम और 400 ग्राम कप पैकेङ्क्षजग में उपलब्ध होगा। उसने कहा कि’काऊ मिल्क दही कैल्शियम और प्रोटीन की गुणवत्ता से भरपूर है।
यह प्रोटीन संरचना और फैट ग्लोब्यूल्स एवं लैक्टिक एसिड कल्चर आसान पाचनशक्ति के साथ उपभोक्ताओं की मदद करेगा। मदर डेयरी ने इसके साथ ही अपने दही पोर्टफोलियो को मजबूत बनाया है जिसमें पहले से ही अल्टीमेट दही, क्लासिक दही, स्लिम दही और एडवांस्ड (प्रोबायोटिक) दही मौजूद हैं। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं की जरूरतों पर पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए गाय के दूध और इसके उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अब पैकेज्ड रूप में काऊ मिल्क दही पेश किया गया है।
यह दही सभी रिटेल, मल्टी रिटेल फारमेट और मदर डेयरी के एक्सक्लूसिव नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। शुरुआत में उत्तर भारत के प्रमुख बाजारों में पेश करने के साथ कंपनी की योजना इस नए दही को देश के अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराने की है।