वाराणसी: उत्तर प्रदेश वाराणसी के अस्सी घाट पर काशी क्षेत्र के भाजपा की ओर से आयोजित काशी के सभी घाटों की सफाई अभियान का असर भले ही भाजपाइयों पर पड़ा हो या न पड़ा हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफाई मिशन का असर वाराणसी के नवदंपति पर जरूर पड़ा है। आज मौका था भाजपाइयों द्वारा काशी के सभी घाटों की सफाई करने के अभियान का, लेकिन अस्सी घाट पर नवदंपति को गंगा किनारे घाट पर आता देख भाजपाइयों ने दूल्हा-दुल्हन के हाथों में झाड़ू पकड़ा दिया। फिर क्या था खुशी-खुशी शादी के बंधन में बंधे जोड़ों ने खुशी पूर्वक पहले झाड़ू लेकर सफाई करना शुरू कर दिया।
आए थे गंगा मां का पूजन करने, लेकिन उससे पहले मां गंगा के घाटों की सफाई शुरू कर दी। जिस तरह शादी के तुरन्त बाद दुल्हन को लोग आजकल झाड़ू लगाने को पहले दिन नहीं कहते, वहीं काशी की एक और बहू ने आज झाड़ू लगाकर सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफाई अभियान से प्रभावित होकर वाराणसी के नये-जोड़े को भी सफाई करना भाने लगा है। दुल्हन ने मीडिया को बताया की साफ-सफाई करना जरूरी है। इससे हम ही नहीं बल्कि देश सुरक्षित रहेगा। जहां आज कल शादी के बाद ज्यादातर बहुएं अपने सास की घर की चौखट पर पहुंचते भले ही झाड़ू न पकड़ती हो, लेकिन पीएम मोदी के अस्सी घाट पर झाड़ू लगाकर देशभर में होने वाले बाकि दुल्हनों के लिए एक नजीर पेश की है।
वाराणसी के ककरमत्ता डीएलडब्लू की रहने वाली नव दंपति दूल्हा अनिल पटेल और दुल्हन सोनी ने घाट की हो रही सफाई में सहयोग कर अपने घर ही नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का काम किया है।