इटली निवासी और डुकाटी के मोटोजीपी राइडर आंद्रे डोविजियोसो ने रविवार को मोटोजीपी सैन मारिनो ग्रां प्री खिताब जीत लिया. स्पेन के मार्क मारक्वेज (रेप्सोल होंडा) दूसरे स्थान पर रहे. मारक्वेज 221 अंकों के साथ अभी भी तालिका में शीर्ष पर हैं.
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, डोविजियोसो ने यहां मार्को सिमोनसेली सर्किट में 42 मिनट 5.426 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया.
डोविजियोसो मारक्वेज से 2.822 सेकेंड और तीसरे स्थान पर रहने वाले इंग्लैंड के काल क्रुच्लोव (एलसीआर होंडा केस्ट्रोल) से 7.289 सेकेंड आगे रहे.
इस जीत के साथ ही डोविजियोसो अब एक स्थान ऊपर चढ़कर 154 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
डोविजियोसो हमवतन वालेंटिनो रोसी (मोवीस्टार याम्हा) से तीन अंक आगे निकल गए हैं. रोसी यहां सातवें स्थान पर रहे.
यहां पॉल पोजिशन से रेस की शुरुआत करने वाले स्पेन के जॉर्ज लोरेंजो (डुकाटी) 17वें स्थाप पर रहे. रेस में केवल दो लैप ही बचे थे कि लोरेंजो दुर्घटना के शिकार हो गए. लोरेंजो अब तालिका में 130 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं.