आस्ट्रिया: स्पेन के मार्क मारक्वेज (रेप्सोल होंडा) ने आस्ट्रियन मोटरसाइकिल ग्रां प्री में शनिवार को लगातार दूसरे साल पोल पोजिशन हासिल किया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मारक्वेज ने एक मिनट 23.241 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने मोटोजीपी करियर में 49वीं बार पोल पोजिशन की है।
इटली के इटली के आंद्रेया डोविजियोसो (डुकाती टीम) मारक्वेज से 0.002 सेकेंड पीछे रहते हुए दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा स्पेन के जॉर्ज लोरेंजो 0.135 सेकेंड पीछे रहे और उन्हें तीसरा स्थान हासिल हुआ।
इटली के डेनिलो पेट्रकी (एलमा प्रमाक रेसिंग), ब्रिटेन के काल क्रुच्लोव (एलसीआर होंडा केस्ट्रोल) और फ्रांस के जोहान जार्को (मोनेस्टर यामाहा टेक-3) रविवार को दूसरे रो से रेस की शुरुआत करेंगे।