देहरादून: विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज हो गया है। इसी उपलक्ष्य में कॉर्निवाल के दूसरे दिन मंगलवार को उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) व पहाड़ी पैडलर के सयोग से माउंटेन बाईक रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसको माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री आवास से प्रातः 7:30 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
माउंटेन बाईक रैली की शुरूआत मुख्यमंत्री आवास से शुरू होकर किंक्रेग, पिक्चर पैलेस, मॉल रोड़ मसूरी होते हुए गॉधी चौक पर समाप्त होगी।
विंटर लाइन कॉर्निवाल अध्यक्ष, जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि माउंटेन बाई रैली के माध्यम से राज्य को स्वच्छ पर्यावरण व पॉलीथिन मुक्त कराने का संदेश देना है। उन्होंने बताया कि इस बाईक रैली में लगभग 80 माउंटेन बाइकर्स प्रतिभाग करेंगे।
इसके अलावा विंटर लाइन कार्निवाल में पैराग्लिाईडिंग व पैरा मोटर आदि एरो स्पोटर्स आयोजित किये जा रहे हैं। विंटर कॉर्निवाल में पैराग्लाईडिंग के लिए पूरे भारत वर्ष से आये हुए पायलटों ने लोगों में पैराग्लाईडिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षा के लिए पैराग्लाईडिंग डिमोस्ट्रेशन किया जायेगा।
वहीं जार्ज एवरेस्ट से हिमालय दर्शन के लिए आरंभ की गयी हैली सेवा विंटर लाइन कार्निवाल में आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगी।
इस पांच दिवसीय विंटर लाइन कॉर्निवाल में वोकल फॉर लोकल मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों जैसे लोककलाओं, लोक व्यंजनों, लोक संगीत व लोक साहित्य को बढ़ावा दिया जायेगा। इस कॉर्निवाल में राज्य की नामचीन हस्तियों से लेकर देश भर व बॉलीवुड की हस्तियां विभिन्न कार्यक्रमों के उपलक्ष्य में शामिल होंगी।