लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद वाराणसी में गंगा नदी में डूबने से 05 किशोरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
ज्ञातव्य है कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचने तथा एन0डी0आर0एफ0 को लगाते हुए बचाव कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए थे।