19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

MP: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुआ धमाका, 12 लोग जख्मी

मध्यप्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाके की घटना
देश-विदेश
भोपाल​: भोपाल से 120 किमी दूर कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर(59320) ट्रेन के कोच में ब्लास्ट हुआ।

इसमें 12 लोग जख्मी हो गए। अभी तक ब्लास्ट की वजह का पता नहीं चला है। लेकिन कोच में बड़ा छेद हो गया है। ये ब्लास्ट ट्रेन के जनरल कोच में हुआ है।

सूटकेस में विस्फोटक होने की आशंका…
 जीआरपी एसपी कृष्णा वेणी ने शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से ब्लास्ट होने की बात कही। लेकिन सूटकेस में विस्फोटक होने के संकेत भी दिए हैं। अभी तक असल वजह का पता नहीं चल पाया है। जांच चल रही है। भोपाल रेल डिविजन के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि जख्मी पैसेंजर्स को कालापीपल के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मेडिकल टीम भी भेजी गई है। फिलहाल ब्लास्ट की वजह का पता नहीं चला है।
– यह ब्लास्ट सुबह करीब 10 बजे हुआ। शाजापुर से डॉग स्क्वॉड मौके के लिए रवाना हो गया है। भोपाल से बम निरोधक दस्ता भी आ रहा है। एसपी मोनिका शुक्ला मौके पर पहुंच गई हैं।
– मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर भूपेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
घबराहट में कुछ लोग कोच से कूदे
– आईविटनेस ने बताया कि ब्लास्ट के बाद डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग ट्रेन से कूद गए। जिसकी वजह से उन्हें चोटें आईं। इनमें कुछ बुजुर्ग भी शामिल थे।
– ब्लास्ट की आवाज सुनकर कुछ लोगों चेन खींचकर ट्रेन को रोका।
ब्लास्ट क्यों हुआ, लोग ने बताई तीन वजहें
– इस घटना के बाद पहले खबर आई कि ब्लास्ट मोबाइल की बैटरी के फटने की वजह से हुआ। बाद में खुद जीआरपी ने इसकी वजह शॉट सर्किट बताई।
– फिर खबर आई कि ब्लास्ट एक सूटकेस में हुआ।

Related posts

5 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More