लखनऊ: श्री आदित्य यादव सभापति पीसीएफ निदेशक इफको एवं निदेशक आई.सी.ए. ग्लोबल बोर्ड की गरिमामयी उपस्थिति में नेपाल में भूकम्प आपदा से पीड़ित किसानों को मदद करने के उद्देश्य से 10000 पैकेट सब्जियों के बीज 200 स्प्रेयर एवं 4500 (जल विलेय उर्वरक) की सहयोग सामाग्री को हरी झंड़ी दिखाकर रवानगी दी गयी। इसी अवसर पर इफको के मण्डल प्रबंधक श्री योगेन्द्र कुमार की पदोन्नति एवं मुख्यालय स्थानान्तरण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक इफको कार्यालय में आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में श्री योगेन्द्र कुमार की सहकारिता एवं किसानों के प्रति मार्मिक भाव तथा समर्पण के संदर्भ में श्री आदित्य यादव एवं अन्य समस्त अधिकारियों ने अत्यन्त सराहना की इफको के मुख्यालय में श्री योगेन्द्र कुमार को और अधिक जिम्मेदारियों के साथ किसानों की सेवा के लिए स्थानान्तरित किया गया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में इफको द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य को और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर इफको के निदेशक श्री राजकुमार त्रिपाठी तथा अन्य इफको/आई0टी0जी0आई0/आई0के0एस0एल0 के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।