नई दिल्लीः भारत सरकार के केन्द्रीय वस्त्र राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने आज (21 जुलाई, 2016) ग्रेटर नोएडा स्थित अत्याधुनिक इंडिया एक्सपो सेन्टर एंड मार्ट में एक रंगारंग समारोह के दौरान भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं सहायक सामान शो 2016 (आईएफजेएएस 2016) के नौवें संस्करण का शुभारंभ किया।
भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं सहायक सामान शो 2016 का शुभारंभ करते हुए श्री टम्टा ने कहा कि भारत में हस्तशिल्प का आगमन मुख्य रूप से कुटीर, सूक्ष्म, लघु एवं मझौले क्षेत्र (सेक्टर) से होता है। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प क्षेत्र गांवों, कस्बों एवं शहरों में महिलाओं और आर्थिक दृष्टि से समाज के कमजोर तबकों को पूर्णकालिक अथवा अंशकालिक आधार पर रोजगार मुहैया कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण सामाजिक और आर्थिक भूमिका निभाता है।
मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि भारतीय निर्यातकों ने फैशन ज्वैलरी एवं सहायक सामान का निर्यात बढ़ाने के क्षेत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, उन्हें अपने उत्पादों की गुणवत्ता, कीमत और वितरण के स्तर को बनाये रखने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, ताकि वे अन्य प्रतिस्पर्धी देशों से हो रही प्रतिस्पर्धा का सामना करने के साथ-साथ देश से निर्यात को बढ़ावा दे सकें। उन्होंने गांवों में रहने वाले कारीगरों एवं शिल्पकारों को रोजगार मुहैया कराने और उनके परिवारों को आजीविका प्रदान करने के लिए निर्यातक समुदाय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सुझाव दिया कि गांवों में स्थित शिल्प समूहों (क्लस्टर) में आमतौर पर तैयार की जाने वाली शिल्प के अलावा भी नई शिल्प पेश की जानी चाहिए, ताकि निरंतर रोजगार अवसर सृजित हो सके। उन्होंने हिमालयन क्षेत्र की भी शिल्प को विकसित करने की जरूरत पर बल दिया। मंत्री महोदय ने पूर्वोत्तर क्षेत्र की शिल्प को बढ़ावा देने के लिए हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना की, जिसके तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र के कलाकारों एवं शिल्पकारों के उत्पादों को इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां विभिन्न देशों के अंतर्राष्ट्रीय खरीदार समुदाय के अनेकानेक सदस्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आ रहे हैं। मंत्री महोदय ने निर्यातक समुदाय की शिल्प को बढ़ावा देने एवं समर्थन प्रदान करने के लिए वस्त्र मंत्रालय की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
इस मेले का आयोजन ईपीसीएच द्वारा 21 से लेकर 23 जुलाई, 2016 तक किया जा रहा है। यह जानकारी ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री राकेश कुमार ने दी। ईपीसीएच के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार, ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री राकेश कुमार, मेले के अध्यक्ष श्री सोबिन्दर कोहली, मेले की उपाध्यक्ष सुश्री नीतू सिंह, ईपीसीएच के उपाध्यक्ष श्री ओ.पी. प्रह्लादका और संचालन समिति के सदस्यगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।