देहरादून: (ईएसएल)। उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यह बात आज दून फैषन जोन के द्वारा आयोजित मिस्टर एण्ड मिस देहरादून के आॅडिषन में देखने को मिली जब वहां पर आये प्रतियोगियों ने अपने टैलेंट का जलवा बिखेरा।
कार्यक्रम में लगभग 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 60 युवक व 50 युवतियां मौजूद थी। प्रथम राउण्ड में युवतियों ने कैटवाॅक व युवकों द्वारा वुल्फ वाॅक कर अपना हुनर दिखाया गया। द्वितीय राउण्ड में सभी प्रतिभागियों ने अलग-अलग टैलेन्ट का प्रदर्षन कर जजों सहित दर्षकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया जिसमें कुछ युवक व युवतियों द्वारा डांस व एक्टिंग का हुनर भी दिखाया गया।
इस अवसर पर दून फैषन जोन के आयोजक व स्वामी प्रवीण गोयल द्वारा बताया गया कि पिछले तीन साल से वह मिस्टर एण्ड मिस देहरादून का आयोजन करते आ रहे हैं जिसमें प्रत्येक वर्ष देहरादून के सैकड़ों युवक एवं युवतियां आॅडिषन देने पंहुचते हैं जिसमें से 25-25 युवक व युवतियों को आॅडिषन में चयनित कर ग्रैण्ड फिनाले तक पंहुचाया जाता है। श्री गोयल ने बताया कि मिस्टर एण्ड मिस देहरादून का यह चैथा सीजन है जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने आॅडिषन दिया एवं जजों की कुषल टीम ने मिलकर निर्णय दिया और 15-15 युवक व युवतियों को चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि यह आॅडिषन का प्रथम राउण्ड था तथा द्वितीय राउण्ड सितम्बर माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में किया जायेगा जिसमें 15-15 युवक व युवतियों को और चयनित किया जायेगा। उन्होंने बताया कुल मिलाकर इस प्रतियोगिता में लगभग 30-30 युवक व युवतियों को ग्रैण्ड फिनाले में पंहुचने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतिभागियों को चयनित कर दून फैषन जोन के तत्वाधान में इन को प्रषिक्षण दिया जायेगा। श्री गोयल ने बताया कि मिस्टर एण्ड मिस देहरादून के लिए युवक व युवतियों में काफी उत्साह रहता है, ग्रैण्ड फिनाले अक्टुबर माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस बार दून फैषन जोन द्वारा आयोजित ‘मिस्टर एण्ड मिस देहरादून’ प्रतियोगित में विजेताओं को बाॅलीवुड की फिल्म के लिए के लिए चयनित किया जायेगा तथा प्रषिक्षण मुम्बई में अनुपम खेर के ट्रेनिंग स्कूल में दिलाई जायेगी।
इस अवसर पर जजमेंट देने वालों में दीपषिखा वर्मा, सोनाली वर्मा, विकास गर्ग, एस.के. जैन एवं श्रीमती कनक जैन आदि थे।