नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली ले अमृतसर में खालसा कॉलेज के 108वें दीक्षांत समारोह में देश की वृद्धि में भागीदार बनने के लिए अपने शैक्षिक करियर में उत्कृष्टता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को उत्साहित किया। इस अवसर पपर पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे। उत्कृष्ट शिक्षा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री जेटली ने कहा कि भारत में अब मध्यम वर्ग की आबादी 35 करोड़ है तथा हाल के वर्षों में सेवा क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र में प्रॅफेशनल और कुशल श्रमशक्ति की बहुत जरूरत है जो उत्कृष्ट शिक्षा के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी।
पंजाब में धार्मिक- सांस्कृतिक पर्याटन की संभावनाओं पर ध्यान देते हुए श्री जेटली ने कहा कि इस क्षेत्र में पवित्र शहर अमृतसर में बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब ने कृषि, पर्यटन, बुनियादी ढांचे और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल किया है तथा नए क्षेत्रों में वृद्धि के अनेक रास्तों की खोज की जाएगी।
श्री जेटली ने राज्य में सामाजिक भाईचारा बनाए रखने के लिए पंजाब के मुख्य मंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल की प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री बादल ने कहा कि वैश्विक स्पर्द्धा के इस युग में शिक्षा संस्थाओं को उत्कृष्ट एवं उद्देश्यपूर्ण शिक्षा पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल के दौरान पंजाब ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है तथा देश में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि राज्य ने शिक्षा क्षेत्र में 8 प्रतिशत तथा शिक्षकों के मामले में 20 प्रतिशत वृद्धि हासिल करके इस क्षेत्र में अग्रणी स्थान हासिल किया है।
श्री जेटली और श्री बादल के साथ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री विजय साम्पला भी मौजूद थे। इस दौरान खालसा कॉलेज से उत्तीर्ण 226 प्रतिभावान विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं।