नई दिल्ली: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज तुर्कमेनिस्तान के उप प्रधानमंत्री श्री बेमूरात होजामुहम्मदोव से मुलाकात की। हमारे प्रधानमंत्री की तुर्कमेनिस्तान की यात्रा के दौरान 10-11 जुलाई, 2015 को प्रधानमंत्री और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति की मुलाकात के बाद उनकी यह मुलाकात हुई। दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में सहयोग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए और भी अधिक प्रतिबद्धता के साथ काम करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने तुर्कमेन हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में भागीदारी करने वाली भारतीय कंपनियों की और भी अधिक संभावनाएं तलाशने तथा तुर्कमेनिस्तान में एक उर्वरक और पेट्रो-रसायन संयंत्र खोले जाने के बारे में भी समझौता किया। उन्होंने टीएपीआई (तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत) परियोजना के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और परियोजना को शीघ्र शुरू करने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।